कुँवर सिंह जयंती पर सोशल डिस्टेन्सिंग का रखा गया ख्याल – सेतु
पटना (TBN डेस्क) | पूरे देश में कोरोना वायरस ( कोविड-19) संक्रमण के कारण लॉकडाउन चाल रहा है. ऐसे में सभी जगह और समारोहों में सोशल डिस्टेन्सिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.
गुरुवार 23 अप्रैल को बाबू कुंवर सिंह जयंती उन्हें याद कर मनाई गई. इस अवसर पर युवा जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह सेतु ने बताया कि बाबू वीर कुंवर सिंह जयंती को सादगी भरे माहौल में उन्हें याद किया गया.
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सोशल डिस्टेन्सिंग का पूरा ख्याल रखा गया. उन्होंने आगे कहा कि देश और मानव हित को देखते हुए बाबू कुँवर सिंह के आदर्शों पर चलने का संकल्प लेते हुए उन्हें नमन किया गया. बाबू कुँअर सिंह को याद करने वालो में युवा जेडीयू के प्रदेश सचिव निर्भय सिंह प्रदेश सचिव रितेश सिंह उर्फ बंटी सिंह उन्हें नमन किया.