Politicsअपना शहरकाम की खबर

राजकीय समारोह के साथ मनी जननायक कर्पूरी ठाकुर की 96 वीं जयंती | भारत रत्न की मांग

पटना (TBN रिपोर्टर) | शुक्रवार को पटना स्थित कर्पूरी संग्रहालय में जननायक कर्पूरी ठाकुर की 96 वीं जयंती राजकीय समारोह के साथ मनाई गई. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी आदि ने कर्पूरी संग्रहालय में कर्पूरी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया.

बीजेपी कार्यालय में भी मनाई गई कर्पूरी जयंती
बिहार प्रदेश बीजेपी कार्यालय में भी जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई. प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सुशील मोदी, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, बिहार सरकार के मंत्री नंदकिशोर यादव सहित कई मंत्री और कार्यकर्ता मौजूद थे. इस अवसर पर बीजेपी नेताओं ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के जीवन पर चर्चा की.

 

 

 

 

 

भारत रत्न दिलाने की मांग को लेकर धरना
राजधानी के गर्दनीबाग स्थित हड़ताल स्थल पर राष्ट्रीय प्रगति पार्टी ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और बिहार के पिछड़ेपन के लिए तत्कालीन बिहार सरकार को दोषी बताया. वही केंद्र सरकार से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने और जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग की.