बाढ़ में सियासी हलचल तेज
बाढ़ (अभिषेक कुमार सिन्हा – The Bihar Now) | पटना जिले के बाढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं के राजनीतिक पार्टियों का छोड़ना और पकड़ने का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में गुरुवार को आरजेडी में कर्मवीर यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने अपना कदम रखा.
कर्मवीर यादव उर्फ लल्लू मुखिया के आरजेडी जॉइन करते ही बाढ़ और आसपास के इलाके की सियासी हलचल तेज हो गई है. लल्लू मुखिया ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है. उन्हें पूरा भरोसा है कि बाढ़ की जनता उनके चुनावी अभियान को सफल बनाएगी.
उन्होंने कहा कि जलजमाव, सड़क, शिक्षा और किसानों से जुड़ी स्थानीय जन समस्याओं के समाधान के लिए वे संघर्ष करते रहेंगे. उन्होंने भरोसा जताया है कि बाढ़ विधानसभा क्षेत्र में उन्हें मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह का साथ मिलना लगभग तय है और मोकामा में वे खुद अनंत सिंह के चुनावी अभियान में सहयोगी की भूमिका निभाएंगे.