Patnaअपना शहरदुर्घटनाफीचर

कैमूर: एसपी की गाड़ी ट्रक से टकराई, 3 पुलिसकर्मियों हुए घायल

कैमूर (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार के कैमूर जिले से खबर सामने आई है. जहां पुलिस अधीक्षक की गाड़ी का रोड एक्सीडेंट हो गया. अपराधियों का पीछा करते हुए नॅशनल हाइवे पर यह सड़क दुर्घटना हुई है. इस सड़क हादसे में एसपी समेत 3 पुलिसकर्मी चोटिल हो गए हैं.

घटना कैमूर जिले के मोहनिया थाना इलाके की है. जहां बरेज गांव के पास नेशनल हाइवे-2 पर एसपी की गाडी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. बताया जा रहा है कि भभुआ थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले 10 लाख रुपए की लूट हुई थी. जिसके बाद अपराधियों के बारे में कैमूर एसपी को गुप्त सूचना मिली कि 4 पहिये गाड़ी से NH-2 पर कुछ अपराधी जा रहे हैं.

उसके बाद कैमूर एसपी, भभुआ डीएसपी, मोहनिया थाना प्रभारी और भभुआ थाना प्रभारी अपराधी को पकड़ने के लिए मोहनिया थाना क्षेत्र के nh2 पर पहुंचे. जब एक कंटेनर से पीछा कर आगे बढ़ रहे थे, तभी एसपी के आगे वाला गाड़ी एक होटल के पास अचानक ब्रेक ले लिया. जिससे एसपी की गाड़ी पीछे से ट्रक में घुस गई. गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और गाड़ी से बाहर कैमूर एसपी सहित 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.