Politicsअपना शहरवीडिओ

मांझी और कुशवाहा ने जताया विरोध

पटना (TBN रिपोर्टर) | NRC और CAA के खिलाफ बुधवार को वामपंथी दलों के बुलाए भारत बंद के समर्थन के लिए पटना, भोजपुर, समस्तीपुर, मुजफ्परपुर और सीवान समेत कई जगहों पर जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे. हाथों में बैनर झंडा लिए सुबह से ही पटना के अतिव्यस्तम इलाका अशोक राजपथ को जाम कर दिया. वही जाप, माले, रालोसपा और हम के कार्यकर्ताओं ने भी पटना के डाकबंगला चौराहा पर ट्रैफिक रोक कर प्रदर्शन किया. इस भारत बंद का समर्थन विपक्ष के जन अधिकार पार्टी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, वीआइपी और आरएलएसपी के साथ कई मुस्लिम संगठन भी कर रहे हैं.

सड़क जाम कर रहे कार्यकर्ता केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे. एनपीआर के बहाने एनआरसी और सीएए को आम जनता पर काला कानून थोपने की बात कही. हम के नेता और पूर्व सीएम जीतनराम मांझी और रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पटना के डाकबंगला चौराहा पर धरना पर बैठे और अपना विरोध जताया.