जेडीयू ने कसा तंज, तेजस्वी को कहा 9वीं फेल, पढ़ें पूरी खबर..

Last Updated on 3 years by Nikhil

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में आगामी विधानसभा नज़दीक है. वही पक्ष और विपक्ष की पार्टियां लगातार एक दूसरे के ऊपर उँगलियाँ उठा रही है. इसी बीच एक खबर सामने आई है. जी हाँ बता दें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महागठबंधन छोड़ने के तीन साल पूरे होने पर बधाई दी थी.

लेकिन उन्होंने बधाई क्या दी जेडीयू नेता नीरज कुमार हमलावर हो गए. आपको बता दें नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर सीधा प्रहार करते हुए उन्हें नौंवी फेल कहकर संबोधित किया है.

नीरज कुमार ने कहा है कि तेजस्वी यादव को महागठबंधन टूटने की तारीख भी ठीक से याद नहीं है. उन्होंने तीखा तंज कस्ते हुए कहा कि तेजस्वी यादव 9वीं फेल कमजोर छात्र हैं, और उन्हें इतना भी नहीं याद है की महागठबंधन 26 जुलाई 2017 को टूटा था ना कि 27 जुलाई 2017 को. इसी के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को मंत्री नीरज कुमार ने मेधा वटी खाने की सलाह दी है.

नीरज कुमार ने आगे कहा है कि भ्रष्टाचार से समझौता न करने के कारण ही गठबंधन तोड़ने का फैसला लिया था. महागठबंधन में 2015 के अंदर जनता दल यूनाइटेड को जितने वोट मिले उससे कहीं ज्यादा वोट 2019 के लोकसभा चुनाव में मिले.