Politicsअपना शहर

राजद के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है – राजीव रंजन

पटना (TBN reporter)| जेडीयू महादलित प्रकोष्ठ की बैठक वीरचंद पटेल मार्ग स्थित पार्टी के सभागार में आयोजित की गई. इस बैठक के बाद संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि जेडीयू महादलित प्रकोष्ठ ने आज तक जो काम किया है, उसे इस चुनावी साल में उसकी जानकारी जन-जन तक पहुंचाना है. और जो लोग पार्टी से नए जुड़ रहे हैं उन्हें अलग-अलग जिम्मेदारी दी जा रही है. आगे कैसे काम करना है और पार्टी को मजबूत कैसे बनाना है, इस सब बात को लेकर आज की बैठक हुई. उन्होंने कहा कि चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों ने जो हड़ताल किया है, सरकार समय समय पर उनपर विचार करती है और जो उनकी जायज मांग होती है उसको पूरा करती है. लोकतंत्र में सबका अधिकार है अपना विचार रखने का लेकिन ये जो कर रहे हैं, इस पर सरकार देखेगी. पोस्टर वॉर पर राजीव रंजन ने कहा कि 15 साल की सरकार को जनता देख चुकी है. चूंकि राजद के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए अपनी पार्टी को सिर्फ जिंदा रखने के लिए वह इस तरह की हरकत कर रही है.