अपना शहरकाम की खबरकोरोनावायरसफीचरवीडिओस्वास्थ्य

जज साहब ने बांटा मास्क व सैनिटाइजर, बुजुर्गों को किया सम्मानित

पश्चिम चंपारण (इमरान अजीज, संवाददाता) | शनिवार को यूपी के एक न्यायाधीश शिवेंद्र मिश्र ने ग्रामीणों के बीच मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया. साथ ही उन्होंने अंगवस्त्र देकर बुजुर्ग ग्रामीणों को भी सम्मानित किया.

बगहा के मधुबनी प्रखण्ड, थाना धनहा के शिवेंद्र मिश्र यूपी के देवरिया कोर्ट में पदस्थापित हैं. वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया (यूपी) के सचिव हैं.

अनलॉक-1.0 में बगहा के मधुबनी पहुंचे जज साहब ने स्थानीय लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के टिप्स दिये. उन्होंने कोरोना वैश्विक महामारी (COVID-19 Pandemic) और संक्रमण के ख़िलाफ़ सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन कर मास्क पहनने की सलाह दी.

मधुबनी, धनहा स्थित हरदेव प्रसाद इंटर कॉलेज के प्राचार्य और जज शिवेंद्र मिश्र के गुरु पंडित भरत उपाध्याय ने यह जानकारी दी.