Big NewsPatnaअपना शहरकोरोनावायरसफीचर

बिहार: कोरोना से आज इतने लोगों ने हारी जंग, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 674

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में कोरोना का कहर जारी है. हालाकिं पिछले एक-दो दिनों से कोरोना के पॉजिटिव मामलों में कमी देखी जा रही है. वहीँ राज्य सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी नियमित अपडेट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के भीतर 12 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 674 हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग कि ओर से जारी आज के अपडेट के अनुसार राज्य में कुल 1998 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ मिलें हैं. बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर ये है की महज 24 घंटे के भीतर 2749 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या एक लाख 12 हजार के पार चली गई है. राज्य में अब तक कुल 1,12,445 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

ज़िले में अबतक मरने वालों के आकड़े

सबसे ज्यादा राजधानी पटना में 154 की मौत हुई है. वहीं, भागलपुर में 47, गया में 42, रोहतास में 31, नालंदा और मुंगेर में 28-28 लोगों की मौत हुई है.
अररिया 10, कैमूर में 9, कटिहार, सीतामढ़ी और खगड़िया में 8-8 मरीज़, बक्सर, जहानाबाद, औरंगाबाद, मधेपुरा और सुपौल में 7-7 मरीज, जमुई, मधुबनी और किशनगंज में 6-6 मरीज, अरवल, बांका और पूर्णिया में 5-5, लखीसराय में 4, शेखपुरा में 3, गोपालगंज और सहरसा में 2-2 लगों की मौत और शिवहर में 1 मरीज की मौत हुई है.

इसके आलावा मुजफ्फरपुर में 26, वैशाली और भोजपुर में 24-24, पूर्वी चंपारण में 23 लोगों, सारण और समस्तीपुर में 22 मरीज, दरभंगा में 19 और बेगूसराय में 18 मरीजों की जान गई है. वहीँ सीवान और पश्चिमी चंपारण 15-15 लोगों की मौत और नवादा में 13 मरीजों की जान गई है.