Breakingअपना शहरक्राइमफीचर

भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

बरामद शराब और गिरफ्तार अपराधी

मुज़फ़्फ़रपुर (TBN – the bihar now डेस्क)| जिला पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मिठनपुरा और बेला थाना की पुलिस ने बेला थाना के कान्हा चौक के पास छापेमारी कर अवैध शराब से भरे एक ट्रक और दो पिकअप वैन को जप्त किया है. मौके से पुलिस ने दो शराब कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है.

बेला थानाध्यक्ष ने बताया कि मुजफ्फरपुर के सीनियर एसपी को गुप्त सूचना मिली कि शराब कारोबारियों द्वारा दूसरे राज्य से भारी मात्रा में अवैध शराब को एक ट्रक से मंगवाकर पिकअप बैन में अनलोडिंग किया जा रहा है तथा इसकी सप्लाई जिले के विभिन्न इलाकों में कई जाएगी.

इसी आधार पुलिस की विशेष टीम बना कर की गई छापेमारी में मौके से पांच सौ चालीस कार्टून शराब के साथ एक ट्रक तथा दो पिकअप वैन जप्त किया गया. साथ ही वहां से अवैध शराब के दो कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है. जबकि मौके कई अन्य अवैध शराब कारोबारी भागने में सफल रहे. उन सबकी गिरफ्तारी के लिए मुजफ्फरपुर पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है.