छापामारी के दौरान 153 लीटर विदेशी अंग्रेजी शराब बरामद
मुंगेर (अभिषेक कुमार सिन्हा – the bihar now डेस्क) | मुंगेर के असरगंज इलाके से एक पिकअप वैन से पुलिस ने 153 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. हालांकि पुलिस को देखकर पिकअप वैन पर सवार शराब तस्कर वहां से भाग निकले.
मुंगेर एसपी लिपि सिंह को सूचना मिली थी कि एक पिकअप वैन से असरगंज इलाके में विदेशी अंग्रेजी शराब की खेप लाई जा रही है. सूचना के उपरांत जिला आसूचना इकाई की टीम को असरगंज के लिए रवाना किया गया. असरगंज थानाध्यक्ष स्वयंप्रभा के नेतृत्व में स्पेशल टीम और असरगंज थाना द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान पिकअप वन में छुपाई गई शराब को बरामद किया गया. पिकअप वैन में एक सेफ बॉक्स बनाकर अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही थी.
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई छापामारी के दौरान विदेशी शराब की 204 बोतलें बरामद की गई. सभी बोतलें 750 एमएल शराब की है. पुलिस की कार्रवाई के दौरान ब्लेंडर्स प्राइड की छह, इंपिरियल ब्लू की 66 और रॉयल स्टैग की 132 बोतल शराब बरामद की गई. पुलिस को देखकर शराब तस्कर हालांकि भाग निकले हैं.
असरगंज थाना को शराब की तस्करी में लिप्त शराब तस्करों की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज करने और सबों पर कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. शराब तस्करों द्वारा सेफ बॉक्स बनाकर विदेशी शराब की बोतलों को छुपाया गया था लेकिन पुलिस ने सभी शराब को बरामद कर लिया है. शराब तस्करों के खिलाफ मुंगेर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है.