JDU के इस विधायक के गांव से लगातार मिल रहा है शराब
रोहतास पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | रोहतास जिले के JDU विधायक के गांव से लगातार शराब मिलना चर्चा का विषय बना हुआ है. मामला करगहर थाना क्षेत्र के बिलासपुर का है, जो करगहर JDU विधायक वशिष्ठ सिंह का गांव है.
बता दें कि इस गांव में बीते कुछ दिनों से लगातार शराब की खेप बरामद हो रही है. कल यानि बुधवार को भी विधायक के गांव बिलासपुर गांव से 84 बोतल काज़ी रोमियो नमक विदेशी शराब बरामद किये गए. साथ ही धंधेबाज रामसूरत भगत को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार शख्स से पुलिस पूछताछ कर रही है.
बताया जा रहा है कि पहले भी बिलासपुर गांव में शराब की बड़ी खेप पकड़ी जा चुकी है. एक तरफ जहां सरकार शराबबंदी को अपनी उपलब्धि मानती है, वहीं दूसरी ओर JDU विधायक के गांव से ही लगातार शराब मिलना सुशासन के दावों पर सवाल खड़े करती हैं.