IAS ने हर शख़्स से की मास्क पहनने की अपील

पश्चिम चंपारण (इमरान अजीज – The Bihar Now) | देश तथा राज्य में कोरोना (Covid-19) के बढ़ते संक्रमण पर काबू पाने को लेकर लोग काफी चिंतित हैं. सरकार द्वारा लोगों को जरूरी पड़ने पर मास्क पहनकर ही निकलने पर दिया जा रहा है. इसके लिए अधिकारी भी मुहिम चला रहे हैं.
आप इसे भी पढ़ना चाहेंगे –
बड़ा सवाल – क्या कोरोना वैक्सीन लॉन्च हो पाएगा 15 अगस्त को
इसी कड़ी में मंगलवार को बगहा एसडीएम विशाल राज़ दल बल के साथ एनएच सड़क पर उतर पड़ें. उन्होंने खुद बेतिया-गोरखपुर मुख्य सड़क एनएच 727 पर आने जाने वालों की जांच की मुहिम चलाई. इस सघन चेकिंग अभियान में बाइक सवार और चार पहिया वाहन सवार चालकों समेत आम लोगों की जांच की गई.
यह भी पढ़ें –
मास्क न पहनने वालों से वसूला जुर्माना
स्थिति काफी दयनीय, सीएम को लिखेंगे एक लाख पत्र, करेंगे गुहार
आईएएस विशाल राज़ ने हर शख़्स से मास्क पहनने की अपील की. साथ ही, बगैर मास्क पहने यात्रा कर रहे और बाज़ार में आवाजाही कर रहे लोगों से जुर्माना भी वसूला गया.