डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी गई श्रद्धांजलि
बगहा (इमरान अजीज की रिपोर्ट) | जनसंघ के संस्थापक और प्रसिद्ध शिक्षाविद् डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर बगहा नगर में कैंडल मार्च निकाला गया. बगहा के बीजेपी विधायक राघव शरण पांडेय के नेतृत्व में नगर में कैंडल मार्च निकाल कर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही लद्दाख के गलवान में चीन द्वारा किए गए हमले में शहीद हुए जवानों को भी श्रद्धांजलि दी गई.
कैंडल मार्च का आयोजन एनएच 727 गोरखपुर बेतिया मुख्य सड़क पर किया गया. मार्च के बाद एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने वीर जवानों की शहादत को सलाम कर उन्हें शिद्दत से याद किया.
इस मौके पर बीजेपी विधायक राघव शरण पांडेय ने कहा कि नापाक इरादों वाले चीन को भारत के सामने झुकना होगा. भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदम और हमारे देश के वीर सपूतों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. उन्होंने डॉ शायमा प्रसाद मुखर्जी के तैल्यचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.
देखिए कैन्डल मार्च का विडिओ –