हाईकोर्ट ने डॉक्टरों की हड़ताल पर लगाई रोक, दिए ये निर्देश
Last Updated on 3 years by Nikhil Verma
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पटना हाई कोर्ट ने डॉक्टरों की हड़ताल पर रोक लगा दी है. हर दिन बढ़ रहे कोरोना कि स्थिति को देखते हुए पटना उच्च न्यायालय ने सभी डॉक्टर्स को ड्यूटी जॉइन करने के निर्देश दिए है. इस मामले में बुधवार को अगली सुनाई की तारीख रखी गई है.
आगामी 27 अगस्त से राज्य में होने वाली डॉक्टरों कि हड़ताल पर पटना हाइकोर्ट ने रोक लगा दिया है. चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति संजय करोल कि अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने इस मामलें पर सुनवाई करते हुए विगत 23 अगस्त से हड़ताल पर स्वास्थ्य सेवा के कर्मचारियों को हड़ताल खत्म कर ड्यूटी जॉइन करने का निर्देश दिए है.
राज्य सरकार के महाधिवक्ता ललित किशोर ने कोरोना कि स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों के 27 अगस्त से हड़ताल पर जाने के नोटिस को खंडपीठ के समक्ष पेश किया. कोर्ट ने मामलें को गंभीरता से लेते हुए उनके हड़ताल पर जाने पर रोक लगा दिया है. इस मामलें पर अगली सुनवाई आगामी 26 अगस्त को की जाएगी.