इस दिन तक बाढ़ पीड़ितों के खाते में जमा हो जायेगी जी.आर. की राशि
दरभंगा (TBN – The Bihar Now डेस्क) | दरभंगा प्रमण्डल के जन सम्पर्क विभाग के उप-निदेशक ने बताया कि दरभंगा नगर निगम क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित परिवारों के खतों में 15 अगस्त तक प्रति परिवार को बाढ़ सहायता राशि 6000 रुपये उपलब्ध कराई जाएगी.
दरभंगा नगर निगम क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाके के बारे में चर्चा करते हुए जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन नगर विधायक संजय सरावगी, महापौर बैजयंती देवी खेड़िया, नगर आयुक्त श्री घनश्याम मीणा के साथ बैठक की गई.
नगर विधायक द्वारा दिए के प्रस्ताव वार्ड न0 01, 02, 03, 04, 05, 06, 07, 08, 09, 10, 13, 14, 20, 21, 22, 23, 24, 30, 31, 32, 38, 39, 40 तथा वार्ड 17 एवं 15 के आंशिक भाग के लिए जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त घनश्याम मीणा को प्रत्येक वार्ड में कर्मियों की प्रतिनियुक्त कर वास्तविक रूप से प्रभावित परिवार का सर्वेक्षण करा लेने का निर्देश दिया और शीघ्र ही आपदा प्रबंधन शाखा को डाटा उपलब्ध कराने को कहा.
साथ ही जितना सर्वेक्षण किया जाता है, उसका डाटा अविलम्ब उपलब्ध कराया जाय ताकि जी.आर की राशि लाभुकों के खाते में पी.एफ.एम.एस. के माध्यम से भेजा जा सके.