Big Newsअपना शहरफीचर

हमले में बाल-बाल बचे गिरिराज, आरोपी हिरासत में

बेगूसराय (The Bihar Now डेस्क)| जिले के बलिया प्रखंड में जनता दरबार में पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर हमले की कोशिश की गई. इस हमले में वह बाल बाल बच गए. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. मंत्री ने आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष मोहम्मद सैफी पर हंगामा कर हमला करने का आरोप लगाया है.

सूत्रों के अनुसार गिरिराज सिंह जब बलिया अनुमंडल कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में लोगों से मुलाकात कर रहे थे और जन समस्याओं को सुन रहे थे उसी वक्त मोहम्मद सैफी वहां पहुंचा. पहले तो उसने माइक को अपने कब्जे में लिया और फिर अनाप-शनाप बयानबाजी करने लगा. जब भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों ने इसका विरोध किया तब आरोपी युवक ने गिरिराज सिंह की ओर मुक्का चला दिया. हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बचा लिया.

इधर मंत्री ने मीडिया को बताया कि जनता दरबार में आरोपी द्वारा अंत-शंट बोलने को बर्दाश्त करते हुए वह बाहर जाने लगे. आरोपी सैफी के व्यवहार से उन्हें लगा कि आरोपी उनपर हमला बोलेगा. इसी समय आरोपी ने उनपर हमला बोल दिया और उनके विरोध में मुर्दाबाद का नारा लगाने लगा. मंत्री ने बताया कि हमलावर आम आदमी पार्टी का पूर्व जिला अध्यक्ष मोहम्मद सैफी है.

इधर, सुरक्षाकर्मियों द्वारा हमलावर को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

मैं डरने वाला नहीं

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना बयान शेयर करते हुए गिरिराज सिंह ने लिखा, ‘मैं गिरिराज हूं और मैं हमेशा समाज के हितों के लिए बोलता रहूंगा, संघर्ष करता रहूंगा. इन हमलों से मैं डरने वाला नहीं. दाढ़ी-टोपी देखकर उनको पुचकारने और सहलाने वाले लोग आज देख लें कि किस प्रकार बेगुसराय बिहार सहित पूरे देश में लेंड जिहाद-लव जिहाद और सांप्रदायिक तनाव पैदा किया जा रहा है.’

उन्होंने कहा, ‘गिरिराज सिंह ऐसी चीजों से डरता नहीं है. जो भी सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ना चाहेगा उसके खिलाफ हमारी आवाज उठती रहेगी.’ एक सवाल के जवाब में उन्होंने वक्फ बोर्ड को ‘जमीन हड़पो आंदोलन’ करार दिया.

बिहार सहित पूरे देश में ….

उन्होंने कहा कि दाढ़ी-टोपी देखकर उनको पुचकारने और सहलाने वाले लोग आज देख लें कि किस प्रकार बेगुसराय बिहार सहित पूरे देश में लैन्ड जिहाद-लव जिहाद और साम्प्रदायिक तनाव पैदा किया जा रहा है.