गया: किसान के बेटे ने यूपीएससी के वन सेवा परीक्षा में पाई सफलता, मिला 80वां स्थान
गया (TBN – The Bihar Now डेस्क)| जिले के टनकुप्पा प्रखंड के उतलीबारा पंचायत के महाबीघा निवासी किसान कपिलदेव प्रसाद यादव का छोटा पुत्र कौशल किशोर ने यूपीएससी की वन सेवा परीक्षा (Indian Forest Service Examination) में सफलता पाकर अपने घर परिवार के साथ साथ पूरे क्षेत्र का नाम रौशन किया है.
छोटे से गांव और एक साधारण किसान का बेटा भारतीय वन सेवा में सफलता पाया. यह टनकुप्पा प्रखंड के लिए बड़े गौरव की बात है. किसान कपिलदेव प्रसाद यादव ने खेतो में कड़ी मेहनत कर दो लड़के व एक लड़की को शिक्षा दिलाकर कामयाब बनाया. कौशल किशोर ने यूपीएससी की वन सेवा परीक्षा के रिजल्ट में 80वाँ स्थान लाया है.
कौशल की सफलता की खबर पाकर पिता कपिलदेव व माता निर्मला देवी काफी खुश हुई. गांव में खुशी है. क्षेत्र में खबर काफी तेजी से फैल गया कपिलदेव का बेटा यूपीएससी की परीक्षा में सफल हुआ है. बहुत बड़ा आफिसर बनेगा. यूपीएससी का रिजल्ट 28 जून को निकला था.
यह भी पढ़ें| नहीं रहे प्रखर समाजवाद की बुलंद आवाज पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह
कौशल ने बताया कि रिजल्ट की जानकारी उसके दोस्तों ने उसे दी. कौशल ने बताया कि पिता जी किसान है, वही माता हाउस वाइफ है. बड़ा भाई कुणाल किशोर सिविल इंजीनियर है. बड़ी बहन (बड़े भाई से छोटा) प्रियंका यादव डीएवी स्कूल में शिक्षक पद पर है. कौशल सबसे छोटा है.
कौशल की शिक्षा दीक्षा गांव के स्कूल से शुरू हई. मैट्रिक डीएवी कैंट एरिया गया से पास किया. इंटर की पढ़ाई जय हिंद पब्लिक स्कूल गया साथ ही मगध सुपर 30 पटना से इंजीनियरिंग की तैयारी किया. इंजीनियरिंग सह बीए की पढ़ाई आईआईटी दिल्ली से मैकेनिकल ट्रेड से किया. इसके बाद आईएफएस की तैयारी में जुट गया.
(इनपुट-एचएस)