गन्ना किसान परेशान, नहीं हो रहा बकाये का भुगतान
बगहा (TBN रिपोर्ट) | कोरोना लॉकडाउन की मार के साथ चंपारण के गन्ना किसानों को चीनी मिल से भुगतान न होने से परेशानी और बढ़ गई है. गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान चीनी मिल नहीं कर रहा है. चीनी मिल प्रबन्धन इसकी वजह मोलाईसिस के बाज़ार मूल्य नहीं मिलने को बता रहा है.
दरअसल चीनी और मोलाईसिस की समय पर बिक्री नहीं होने से भुगतान लटका हुआ है। जबकि बिहार सरकार के उत्पाद विभाग द्वारा मिल प्रबन्धन को मोलाईसिस सप्लाई के लिए बार बार अल्टीमेटम दिया जा रहा है.
खबर है की सरकार द्वारा 2014 के निर्धारित दर पर मोलाईसिस सप्लाई को लेकर चीनी मिल सहमत नहीं हैं. मामले को लेकर उत्पाद विभाग की टीम डिप्टी कमिश्नर कृष्ण कुमार के नेतृत्व में बगहा टीएसएल पहुंची है.
इधर, उत्पाद विभाग और चीनी मिल प्रबन्धन के नीति निर्धारण में गन्ना किसान पीस रहे हैं. गन्ना किसानों द्वारा जल्द से जल्द इस समस्या का हल निकालने की अपील की गई है.