लाल निशान से 13 सेमी ऊपर है गंगा, गांधी घाट पर 7 सेमी घटा जलस्तर
Patna (TBN – The Bihar Now डेस्क) | पटना के गांधी घाट पर गंगा का जलस्तर 24 घंटे में 7 सेमी घटा है. हालांकि, यहां अब भी गंगा खतरे के निशान से 13 सेमी ऊपर है. गंगा-सोन बाढ़ सुरक्षा प्रमंडल के इंजीनियरों के मुताबिक, गांधी घाट पर रविवार की शाम 6 बजे जलस्तर 48.80 मीटर मापा गया था. सोमवार की शाम 6 बजे यहां जलस्तर 48.73 मीटर है. यहां खतरे का निशान 48.60 मीटर है.
वहीं, दीघा घाट पर जलस्तर 49.89 मीटर है. यहां खतरे का निशान 50.45 मीटर है. हथिदह में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 35 सेमी ऊपर है.
सोन व पुनपुन लाल निशान से नीचे
सोमवार को सोन नदी का जलस्तर इंद्रपुरी घाट पर 103.26 मीटर, कोईलवर घाट पर 51.97 मीटर, मनेर घाट पर 51.39 मीटर मापा गया है. इंद्रपुरी घाट पर खतरे का निशान 108.20 मीटर, कोईलवर घाट पर 55.52 मीटर व मनेर घाट पर 52 मीटर है. पुनपुन का जलस्तर पालमेरगंज घाट पर 94.04 मीटर, किंजर घाट पर 62.82 मीटर और श्रीपालपुर घाट पर 48.72 मीटर मापा गया है. पालमेरगंज घाट पर खतरे का निशान 97.50 मीटर, किंजर घाट पर 65 मीटर और श्रीपालपुर घाट पर 50.60 मीटर है.