Breakingअपना शहरकाम की खबरदुर्घटनाफीचर

गैस सिलेन्डर वि’स्फोट से भी’षण आग, लाखों की क्ष’ति का अनुमान

सीतामढ़ी (संजय कुमार पासवान की रिपोर्ट) | जिले के सुप्पी प्रखंड के रामपुर कंठ गांव मे शुक्रवार को गैस सिलेन्डर विस्फोट से भीषण आग लग गयी. इस अगलगी की घटना से आस पास के इलाके में अफरा तफरी की स्थिति उत्तपन्न हो गयी.

गैस सिलेन्डर विस्फोट से सबसे पहले स्थानीय चौकिदार के घर मे आग लगी और देखते ही देखते यह आग आस पास के 25 घरो को अपनी आगोश मे ले लिया. स्थानीय लोगो ने आग पर जैसे तैसे काबू पाया. इस अगलगी की घटना में लाखों की क्षति का अनुमान है. मौके पर प्रशासन की टीम पहुंच चुकी है.