गोपालगंज में बाढ़ से परेशान लोग,गंडक का जलस्तर बढ़ा…
गोपालगंज (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार के कई ज़िले बाढ़ से प्रभावित है. वही गोपालगंज में बाढ़ से लोगों बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वह की जनता को फ़िलहाल राहत मिलने की कम ही उम्मीद नजर आ रही है. इसी के साथ गंडक का जलस्तर बढ़ने लगा है. गोपालगंज में सबसे ज्यादा बरौली, सिधवलिया और बैकुंठपुर प्रखंड में तबाही हुई है. बैकुंठपुर प्रखंड में एक के बाद एक कुल 07 जगहों पर सारण तटबंध टूटा था. इसका नुकसान सबसे ज्यादा राजापट्टी कोठी, हमीदपुर, फैजुल्लाहपुर और आसपास के पंचायतों में हुआ है.

वहीं छपरा और मुजफ्फरपुर से बाढ़ का पानी लगातार छपरा के तरैया, पानापुर और मशरख की तरफ बढ़ रहा है. इस बार आई बाढ़ ने कई ज़िले में एक बार फिर से लोगों का भारी नुकसान किया है. बता दें कि राजापट्टी कोठी से ही सत्तर घाट मेगा ब्रिज से मोतिहारी और नेपाल जाने का रास्ता शुरू होता था. मेगा ब्रिज बनने से सबसे ज्यादा यहां के किसान और व्यवसायी लाभान्वित थे. लेकिन बाढ़ ने उनकी कमर तोड़ दी है.