Big NewsBreakingअपना शहरदुर्घटनाफीचर

राइस मिल में लगी आग, लाखों के धान के साथ एक करोड़ की संपत्ति जलकर राख

मोतिहारी (TBN – The Bihar Now डेस्क) | पूर्वी चंपारण जिला के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के परसौनी पंचायत के भांजा छापर के शिवम राइस मिल में गुरुवार की सुबह अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया.

शिवम राइस मिल के प्रोपराइटर हरिशंकर प्रसाद के अनुसार शॉट सर्किट से आग लग गई जिससे गोदाम में रखे लगभग 12 मीट्रिक टन बोरा में रखे लाखों रुपये के धान सहित लगभग एक करोड़ की संपत्ति जलकर राख हो गई. हालांकि आग लगने के तुरंत बाद आस पास के लोगों को पता चल गया और समय रहते ही बिल्डिंग को खाली करा लिया गया. संयोग से इस घटना में किसी व्यक्ति को कोई चोट नहीं लगी है.

घटना पहाड़पुर थाना क्षेत्र परसौनी पंचायत के भांजा टोला की बतायी जा रही है, जहाँ सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की दो दो गाड़ियों ने पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

घटना पर पहुंचे फायर बिग्रेड कर्मी कृति कुमार, सुबोध कुमार, मिथलेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगना प्रतीत हो रहा है. आग की लपट इतनी तेज थी कि कड़ी मशक्कत के बाद दो दो गाड़ी के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.