Big NewsBreakingअपना शहरकोरोनावायरसफीचर

बिहार में कोरोना का कहर: मशहूर सर्जन की कोरोना से हुई मौत

कटिहार (TBN – The Bihar Now डेस्क) | कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोरोना वार्ड में सदर अस्पताल के एकमात्र सर्जन की 17 दिनों तक कोरोना से जंग लड़ने के बाद शुक्रवार की सुबह एम्स पटना में मौत हो गयी.

सदर अस्पताल में सर्जन के रूप में लंबे समय से पदस्थापित इस सर्जन की ड्यूटी टिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोरोना वार्ड में थी. ड्यूटी के दौरान ही मरीज के संपर्क में आने के बाद कोरोना की चपेट में आए. कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद उन्होंने अपना जांच कराया. जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद उन्होंने खुद को होम कोरेंटिन कर लिया.

22 जुलाई को उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई. जिसके बाद उन्हें पटना रेफर किया गया था. वहां उन्हें ऑक्सीजन पर रखा गया था. करीब 17 दिनों तक कोरोना से जंग लड़ते हुए शुक्रवार की सुबह उनकी मौत हो गयी.

उनकी मौत की खबर पहुंचते ही जिले के चिकित्सकों एवं आमलोगों में शोक का माहोल है.