PatnaPoliticsअपना शहरफीचरवीडिओ

फडणवीस का श्वेता सिंह ने कोइलवर में फूल माला से स्वागत किया

कोइलवर / भोजपुर(आमोद कुमार – The Bihar Now रिपोर्ट) | आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. जिसे लेकर बीजेपी बिहार चुनाव प्रभारी सह महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शनिवार को आरा पहुँचे.

इससे पहले आरा जाने के क्रम में फडणवीस का भोजपुर के प्रवेशद्वार कोइलवर में फूल माला से स्वागत किया गया. संदेश विधानसभा की भावी प्रत्याशी श्वेता सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो समर्थक कोइलवर पुल पर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंड फडणवीस का स्वागत किया.

इस दौरान समर्थकों ने सन्देश का नेता कैसा हो श्वेता सिंह जैसा हो कि गगनभेदी नारे लगाए. मौके पर श्वेता सिंह ने कहा कि सभी के मान सम्मान के लिए सदैव खड़ी रहूंगी. खासकर के महिलाओं के लिए हर वक्त खड़ी रहूंगी. इस मौके पर शकुंतला सिंह, संजीत रजक, शेखर गुप्ता, राकेश शर्मा, ऋतुराज, समेत सैकड़ो बीजीपी समर्थक उपस्थित थे.