अपना शहरदुर्घटनाफीचर

अधेड़ द्वारा आत्महत्या की कोशिश, एसडीआरएफ ने बचाई जान

Patna (TBN – The Bihar Now डेस्क) | वैशाली जिले के भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत तुर्की गांव के निवासी प्रमोद कुमार ने बृहस्पतिवार की सुबह 10 बजे सोनपुर पुराने पुल से गंडक नदी में आत्महत्या के इरादे से छलांग लगा दी. नजदीक ही ड्यूटी पर तैनात एसडीआरएफ के सिपाही ने उसे तेज धारा में बहते हुए देख लिया.

बिना समय गवाए एसडीआरएफ की वैशाली टीम बोट लेकर उसके पास पहुंची और उससे पानी से खींच कर बोट में बिठा लिया. उसके पेट से पानी निकालने के साथ उसकी प्राथमिक चिकित्सा की गई. इसके थोड़ी देर बाद ही उससे होश आ गया.

उसके बाद उसे नजदीकी थाने के हवाले कर दिया गया. पूछताछ में चला कि वह अपने पारिवारिक कलह से परेशान हो कर आत्महत्या का प्रयास किया था.