बगहा: शांतिपूर्ण और खुशी से मना ईद-उल-अजहा
बगहा (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बगहा में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रविवार को नमाज पढ़कर शांतिपूर्ण तरीके से ईद-उल-जहा अर्थात बकरीद मनाया. प्रशासन की चौकसी और सुरक्षा के बीच लोगों ने मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की. एसडीएम दीपक मिश्रा के निर्देश पर जगह – जगह पर दंड़ा अधिकारियों की नियुक्ति की गई थी. इस दौरान पुलिस प्रशासन भी सभी जगह मुस्तैद दिखी.
ईदगाह मस्जिद के इमाम मुफ्ती गयासुदीन कासमी ने बताया कि ईद उल अजहा जनाबे इब्राहिम पैगंबर के जरिए अल्लाह के हुकुम से अपने बेटे की कुर्बानी देने के इरादे को मुकम्मल करने की वजह कर ईद उल अजहा मनाया जाता है.
दो साल बाद सामूहिक रूप से मना
लगातार 2 साल से ईद उल अजहा लोगों ने घरों में मनाया था. इस बार सामूहिक रूप से मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईदगाह और मस्जिदों में बकरीद की नमाज अदा की. घरों में लोगों ने बकरे की कुर्बानी दी है. भारी तादाद में नमाज अता करने आए लोग और बच्चों में खुशी देखने को मिली.
यह भी पढ़ें| अधिकारियों का स्थानांतरण आदेश रद्द नहीं, बल्कि हो रही समीक्षा: मंत्री
बकरीद के मौके पर नगर के सभापति प्रतिनिधि फिरोज आलम, अतिउर रहमान, मोहम्मद इमरान, कामरान अजीज, अब्दुल गफ्फार, जहीर रब्बानी, अबू लैस, सिराजुल, दिलशाद आलम मोहम्मद सलाउद्दीन आदियों ने ईद उल अजहा की नमाज अदा की.
(इनपुट-एजेंसी)