Politicsअपना शहर

उपेंद्र कुशवाहा का पुतला जलाया

पटना (TBN रिपोर्टर) | युवा जदयू ने रालोसपा के द्वारा शिक्षा सुधार को लेकर बनाये गए मानव श्रृंखला के विरोध में कारगिल चौक पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा का पुतला फूंका. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि शिक्षा मंत्री रहते इन्होंने शिक्षा का विकास नही किया. अब कुशवाहा इसका विरोध कर रहे है. उनको विरोध करने का नैतिक अधिकार नही है.

युवा जदयू नेता कमाल परवेज ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे हैं . उनको पहले अपना हिसाब देना चाहिए कि शिक्षा मंत्री रहते उन्होंने जनता के लिए क्या किया है. कमाल परवेज ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में शिक्षा के लिए बहुत काम किया है. यह नीतीश की ही दें है कि बिहार के सभी स्कूलों के भवन चमक रहे हैं तथा हर स्कूल में मिड डे मील का दिया जा रहा है. कुशवाहा ने क्या किया, यह हिसाब उनको देना चाहिए.