Big Newsअपना शहरकाम की खबरकोरोनावायरसफीचर

लॉकडाउन का असर प्रसिद्ध लीची व्यवसाय पर, ओला ने बढ़ाई किसानों की चिंता

मुजफ्फरपुर / पटना (TBN रिपोर्ट) | बिहार का प्रसिद्ध लीची व्यवसाय से जुडे किसान परेशान है. परेशानी की सबब बना है ओला. बेमौसम बरसात के साथ आये ओला ने लीची के फसल को खराब किया है. इससे लीची व्यवसाय से जुड़े किसान औऱ व्यवसायी दोनों परेशान है.

बरसात के बाद लीची को बचाने के लिए कीटनाशक और दूसरी दवाएँ देनी होती है जो कि लॉकडाउन की वजह से बाजार में नहीं मिल रहा है. प्रशासन ने वैसे किसानों को पूरी मदद देने का भरोसा दिया है.

पहले से ही लॉकडाउन की वजह से परेशान लीची व्यवसायियों को भय है कि लॉकडाउन में बाहर के व्यापारी नहीं आएगें और लीची की मांग दूसरे साल की तरह नहीं होगी.

ज्ञात हो कि मुजफ्फरपुर की लीची दुनिया भर में प्रसिद्ध है औऱ इसका कारोबार देश से लेकर विदेश तक में होता है. लॉकडाउन की वजह से बाहर के व्यवसायी लीची के लिए रुख नहीं किए है जबकि स्थानायी कारोबारी भी आगे के दिनों में सरकार के रुख का इंतजार कर रहे है.

इस बीच ओलावृष्टि ने भी किसानों की कमर तोड दी है. कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों से अपील की है बरसात के बाद नियमितक रुप से लीची की फसल को बचाने के लिए दवाओँ का छिडकाव करें.