देशभक्ति गीत पर पुलिसवालों ने जमकर ठुमके लगाए
वैशाली (TBN रिपोर्टर) | खबर लालगंज से है जहां गणतंत्र दिवस के अवसर पर लालगंज थाना परिसर में देशभक्ति गीत पर पुलिस वाले झूमते नजर आए. देश भक्ति गीतों की धुन पर क्या सिपाही और क्या ऑफिसर, कोई भी झूमने से अपने आप को रोक नहीं पाया और सभी ने जमकर ठुमके लगाए.
हुआ यूं कि झंडोत्तोलन के बाद बच्चों ने डांस करना शुरू किया. उसके बाद देखते ही देखते बच्चों के साथ पुलिस वाले भी डांस में शामिल हो गए हो गए. इस दौरान सभी ने देशभक्ति गीतों पर जमकर डांस मस्ती की. इस डांस में थानाध्यक्ष सुनील कुमार भी झूमते नजर आए. थानाध्यक्ष ने कहा कि भक्ति गीत पर खुशी के चंद को हम सब रोक नहीं पाए इसीलिए डांस और मस्ती की. गौरतलब है कि एक दिन पहले हुए लालगंज के एनकाउंटर में यही थानाध्यक्ष बाल बाल बचे थे. इसी थाना से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर एनकाउंटर हुआ था.