व्यवसाई का श’व कंचन नदी के किनारे मिला, सोमवार शाम से था गा’यब

बक्सर (TBN रिपोर्ट) | मंगलवार की सुबह एक युवक का श’व कंचन नदी के किनारे मिला. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की तहकीकात करने घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मृ’तक के सर में गो’ली लगने का निशान जैसा है. मृ’तक की पहचान तारकेश्वर गुप्ता का पुत्र सुजीत कुमार गुप्ता के रूप में हुई है. उसकी उम्र लगभग 30 वर्ष थी.
थानाध्यक्ष आलोक कुमार के अनुसार सोमवार की रात आठ बजे से ही वह युवक ला’पता था. उनवांस गांव का यह युवक पेशे से कोयला व्यवसाई था. कंचन नदी, जो गांव के पास से गुजरती है, के किनारे उसका श’व देखा गया. इस बात की जानकारी नहीं मिली पाई है कि वह युवक घटनास्थल तक कैसे और किसके साथ पहुंचा. फिलहाल मामले में लोगों से पूछताछ जारी है.
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि कोई उसे वहां तक साथ ले गया और उसके बाद नदी किनारे ले जाकर उसकी ह’त्या कर दी. ज्ञात हो कि मृ’त युवक की शादी नवम्बर माह में हुई थी. इस घटना के पीछे प्रेम प्रसंग की आ’शंका जताई जा रही है.