राजधानी के बोरिंग रोड में मिली एक युवक की बॉडी
पटना (TBN रिपोर्ट) | राजधानी पटना के बुद्धा कालोनी थानान्तर्गत बोरिंग केनाल रोड में एक प्राइवेट हॉस्पिटल के बगल में नाले के पास, भीम कुमार नामक एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में लाश मिली। इस कारण इलाके में हड़कम्प का माहौल बन गया। घटना बुधवार सुबह की है। हुआ यूं कि घटनास्थल के आसपास के लोगों ने सुबह एक युवक को घटनास्थल पर गिरा देखा। उन्हें समझ में यह नहीं आ रहा था कि आखिर वह व्यक्ति क्यों गिरा पड़ा है। कुछ देर में लोगों को लग गया कि उस व्यक्ति की मौत ही चुकी है। लोग यह सोच रहे थे कि वह मृतक व्यक्ति कौन है और उसकी मौत कैसे हुई। थोड़ी देर बाद घटना स्थल पर पटना पुलिस ने पहुंच कर छानबीन करना शुरू किया। मृतक के पास से कुछ दवाएं और डॉक्टर का एक पुर्जा बरामद हुआ। डॉक्टरों ने उस पुर्जे को देखकर यह शंका जाहिर की कि मृत युवक दिल का मरीज रहा होगा। उन्होंने आशंका जताई है कि युवक की मौत दिल के अचानक दौरे के कारण हुई है। मृत युवक भीम कुमार का एड्रेस दानापुर का बताया जा रहा है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।