कोरोना के साये में शारदीय नवरात्र पर रही श्रद्धालुओं की भीड़
कोइलवर / भोजपुर (आमोद कुमार – The Bihar Now रिपोर्ट) | कोरोना वायरस संक्रमण के बीच चल रहे शारदीय नवरात्र के नौवें दिन हवन पूजन तथा कुंवारी भोज का आयोजन संपन्न कराया गया. आज नवरात्रि के पूर्णाहुति के शुभ अवसर पर पर देवी मंदिरों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी.
सर्वाधिक श्रद्धालुओं की संख्या कोइलवर के सरस्वती कला केंद्र स्थित कोइलेश्वरी देवी मंदिर परिसर में नजर आई. यहां पर सुबह दर्शन के बाद दोपहर में धार्मिक अनुष्ठानों का दौर चलता रहा तो शाम को एक बार फिर से दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ी.
वैसे कोइलवर के जनता ड्रामेटिक एसोशिएशन, आजाद कला मंदिर व नवोदय दुर्गा पूजा समिति सहित प्रखण्ड के सभी पंचायतों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई. इसके साथ ही घर-घर पूजन व कन्या भोज का दौर चलता रहा.
देखिए यह रिपोर्ट –