कोरोना योद्धा पत्रकार किए गए सम्मानित

Last Updated on 3 years by Nikhil

बगहा (TBN डेस्क) | बगहा में मंगलवार को कोरोना योद्धाओं का भव्य सम्मान किया गया. इस मौके पर पत्रकारों को सम्मानित किया गया. इसमे वरिष्ठ पत्रकार इमरान अज़ीज़ को भी सम्मानित किया गया. कोविड 19 संक्रमण में लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए सभी मीडिया हाउस के प्रति आभार जताया गया.

समाजसेवी संजय यादव की टीम ने पत्रकारों पर पुष्प वर्षा करके और अंगवस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया. इस मौके पर हैंड सैनिटाइजर और ग्लब्स तथा मास्क के साथ अंगवस्त्र का वितरण किया गया.

संजय यादव कांग्रेस नेता और समाजसेवी हैं जिनकी टीम में मनीष कुमार, आयुष मिश्रा बबलू यादव ने आयोजन में भाग लिया. इस मौक़े पर वरीय पत्रकार तीर्थराज कुशवाहा, इमरान अज़ीज़, मृदुल मयंक, अरविंद तिवारी, इजरायल अंसारी, चंद्रप्रकाश आर्य को उनकी विशिष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया.

https://youtu.be/BBByJp4W5Fk