BreakingPatnaअपना शहरकोरोनावायरसफीचर

देश में मरीजों का आंकड़ा पंहुचा 258, बिहार में एक भी मरीज नहीं

पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. और अब तक कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 258 हो गई है. कोरोना के 22 और नए मामले सामने आए हैं. कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों में 219 भारतीय और 39 विदेशी भी शामिल हैं. भारत में कोरोना वायरस की चपेट में आने से अब तक 4 लोगों की लोगों की मौत हो चुकी है हालांकि 23 लोगों को इलाज़ के बाद ठीक भी किया जा चुका है. सूत्रों के अनुसार यह आंकड़े शनिवार सुबह 9 बजे तक के हैं. कोरोना वायरस के देश-दुनिया में बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र और नागरिकों को सम्बोधित करते हुए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील की थी.

भारत के सभी राज्यों में कोरोना वायरस के आशंकित मरीजों को अस्पताल की निगरानी में रखा जा रहा है. ज्ञात हो बिहार के पटना में कोरोना के दो अतिगंभीर रोगियों को वेंटिलेटर आदि की व्यवस्था के साथ पटना के अगमकुआं स्थित संक्रामक रोग अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी बीच बिहार के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है. अगमकुआं स्थित रिसर्च संस्थान आरएमआरआई में जांंच किए गए अबतक के सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है. संस्थान के द्वारा की गयी कोरोना की जांच रिपोर्ट पूरी तरह पुख्ता है तथा इस पर संदेह भी नहीं किया जा सकता है. क्यूंकि एनआईबी, पुणे के द्वारा इस संस्थान की जांच रिपोर्ट की पुष्टि भी की जा चुकी है