Big NewsPatnaअपना शहरकाम की खबरकोरोनावायरसफीचर

Corona – यहां अब 30 मिनट में मिलेगा जांच रिपोर्ट

पटना (TBN रिपोर्ट) | कई दिनों से ये कहा जा रहा था कि कोरोना (Covid-19) के संदिग्धों का टेस्ट रिपोर्ट देरी से आने की वजह से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लेकिन मंगलवार से पटना के आई जीआईएमएस (IGIMS) रैपिड टेस्टिंग किट से जांच शुरू हो गई.

कोविड-19 संक्रमण Covid-19 infection) की जांच के लिए इस रैपिड टेस्ट किट Rapid Test Kit) से रिपोर्ट सिर्फ एक घंटे में आ जाएगी. अभी प्रदेश में कोरोना टेस्ट सेंटर पर आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाता रहा है, जिसमें खखार का सैंपल लेकर 5 घंटे बाद रिपोर्ट दी जाती है.

रैपिड टेस्ट में अब कोरोना संक्रमण की जांच बस अंगुली में सूई चुभोकर (prick) करके खून का सैम्पल लिया जाएगा. इस सैम्पल से टेस्ट का रेपप्रत सिर्फ 30 मिनट में आ जाएगा. पहले खखार वाले टेस्ट में 1500 रुपये लगते हैं जबकि रैपिड टेस्ट में इसका चार्ज सिर्फ 500 रुपये ही है.

रैपिड टेस्ट किट या आरटी-पीसीआर टेस्ट में टेस्ट कर एंटिबॉडिज का पता लगाया जाता है, जिससे पता चलता है कि व्यक्ति संक्रमित है या नहीं. इससे तेज़ी से जाँच होती है। दुनिया भर के देशों में ऐसे ही टेस्ट किए जा रहे हैं।