Big NewsBreakingअपना शहरकाम की खबरकोरोनावायरसफीचर

कोरोना संक्रमण से मुक्त हुआ सिवान और बक्सर जिला

पटना (TBN डेस्क) | राज्य के दो जिलों, सिवान और बक्सर में जहां कल तक एक-एक कोरोना मरीज संक्रमित रह गए थे, वे आज कोरोना नेगटिव और स्वस्थ होकर अपने घर वापस चले गए. इस तरह ये दोनों जिले सोमवार को कोरोना से मुक्त हो गये हैं.

tbn two corona patients recovered and discharged from nmch patna

दरअसल बिहार में जहां पिछले तीन दिनों से कोरोना पाज़िटिव मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है, वहीं सोमवार 11 अप्रैल को अच्छी खबर भी आई. सीवान और बक्सर जिला में सभी कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं.

ये दोनों मरीज पटना के एनएमसीएच में भर्ती थे और इन्हें सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. गौरतलब है कि गया जिला भी तीन दिन पहले कोरोना मुक्त हो गया था लेकिन कल यानि रविवार को यहां दो नए मरीज मिले थे.

इन दोनों के आज स्वस्थ होने के बाद बिहार में कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या 367 हो गई है.

बताते चले कि सीवान जिला बिहार का पहला हॉट स्पॉट था जहां अप्रैल के पहले हफ्ते में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी थी. सिवान में कोरोना पाज़िटिव का पहला केस 27 मार्च को आया था जो अगले 13 दिनों में बढ़कर 30 हो गया था. रेड जोन में शामिल होने वाला भी यह राज्य का पहला जिला था.

याद कीजिए, ओमान से सिवान लौटे एक युवक ने अपने परिवार के 21 सदस्यों और पड़ोस के दो लोगों में कोरोना फैला दिया था. सिवान में अब तक कोरोना के 33 पाज़िटिव केस आए थे जो आज सोमवार को शून्य हो गया.

वहीं बक्सर में 16 अप्रैल को पहला केस मिला था जब पश्चिम बंगाल के आसनसोल से लौटे दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी. जिले के न्यू भोजपुर में सबसे ज्यादा मरीज सामने आए थे. जिले में अब तक कुल 56 केस सामने आए. स्वास्थ्य विभाग ने संदिग्धों को क्वारैंटाइन कर संक्रमण के चेन को तोड़ दिया जिसके बाद यहां मरीजों की संख्या पर लगाम लग गई. सोमवार को 56वें मरीज की रिपोर्ट भी नेगटिव आई जिसके बाद उसे होपीतल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया.