आएगी 800 जमातियों की रिपोर्ट, दिल्ली की धड़कन तेज
नई दिल्ली (TBN रिपोर्ट) | सोमवार का दिन कोविड-19 के संक्रमण से जूझ रही भारत की राजधानी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि दिल्ली के दिल की धड़कन तेज है. कारण, आज ही तबलीगी जमात और उनके संपर्क में आए 800 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आने वाली है. यह रिपोर्ट शाम में आने वाली है. यह जानकारी दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन ने दी है.
हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन के अनुसार अभी दिल्ली में कोरोना के 1102 ऐक्टिव केस हैं जिसमें 746 मरकज के हैं. उन्होंने बताया कि कई जमातियों में बिना लक्षण के कोरोना पाज़िटिव पाए गए थे. इसी कारण जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं, उनकी जांच कराई गई है. कुछ विदेशियों के टेस्ट होने की भी बात उन्होंने कही.
जैन ने बताया कि जिन 800 जमातियों का टेस्ट हुआ है, वे दूसरे राज्यों के हैं. ये वे लोग हैं जो मरकज के बाद बाकी इलाकों से ढूंढकर निकाले गए थे. कुछ ऐसे लोग भी हैं जो मरकज के संपर्क में आए थे.
दरअसल दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से मार्च के अंत में NSA अजीत डोभाल की दखल के बाद 2000 से ज्यादा जमातियों को निकाला गया था. उनमें से 24 को पहले से ही कोरोना पॉजिटिव पाया गया तथा 200 से ज्यादा लोगों में COVID-19 के लक्षण पाए गए थे. बाद में इन सबों को क्वारंटाइन में रखा गया.
आज के रिपोर्ट से पता लगेगा कि मरकज के लोगों से संक्रमण और कितना ज्यादा फैला है.