बिहार में कोरोना का कोहराम जारी, आज मिले 709 मरीज
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) |बिहार में कोरोना का कोहराम लगातार जारी है. अगर बात करें शनिवार दोपहर 2 बजे तक के आंकड़े की तो स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार आज बिहार में 709 मरीज मिले हैं. इसी के साथ बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 15 हजार के पार पहुंच गयी है. बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या 15039 हो गयी है. इनमे से 10251 मरीज ठीक हो गए हैं जबकि 109 मरीजों की मौत हो गयी है.
अगर बात करें बिहार की राजधानी पटना की तो आज सबसे ज्यादा मरीज यहीं मिले हैं. पटना में आज 133 कोरोना मरीज मिले हैं. पटना में लगातार कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुये यहां 10 जुलाई से 16 जुलाई तक लॉकडाउन घोषित है. वहीं पटना के अलावा बिहार के करीब अन्य 12 जिलों में भी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये लॉकडाउन जारी किया गया है. प्रशासन के अधिकारी खुद सड़कों पर उतर कर लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेन्सिंग बनाए रखने की अपील कर रहे हैं. कई जिलों में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए प्रशासन सख्ती भी अपना रहा है.
जानिए आज किन जिलों में मिले कितने मरीज
1 अररिया – 5
2 अरवल – 5
3 बांका – 7
4 बेगूसराय – 19
5 भागलपुर – 75
6 भोजपुर – 7
7 बक्सर – 7
8 दरभंगा – 1
9 पूर्वी चंपारण – 11
10 गया – 38
11 गोपलंगज – 23
12 जमुई – 39
13 जहानाबाद – 7
14 कैमूर – 3
15 कटिहार – 17
16 खगड़िया – 12
17 लखीसराय – 7
18 मधेपुरा – 11
19 मधुबनी – 9
20 मुंगेर – 15
21 मुजफ्फरपुर – 38
22 नालंदा – 6
23 नवादा – 69
24 पटना – 133
25 पूर्णिया – 18
26 रोहतास – 4
27 सहरसा – 20
28 समस्तीपुर – 24
29 सारण – 27
30 शेखपुरा – 5
31 शिवहर – 2
32 सीवान – 16
33 सुपौल – 12
34 वैशाली – 17