CNN, NRC, NPR के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला गया
बख्तियारपुर (TBN रिपोर्ट) | छात्र स्वराज के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार एवं ऑल इंडिया यूनाईटेड मुस्लिम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक आजाद के नेतृत्व में शनिवार को बख्तियारपुर में CNN, NRC, NPR के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला गया जो अब्बू महमदपुर से निकलकर पूरा नगर क्षेत्र में भ्रमण करता हुआ स्टेशन तेराहा मोड़ पर पहुंचा. यहां प्रदर्शकारियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह एवं कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद का पुतला जलाया. साथ ही NRC वापस लो, CAA वापस लो, NPR वापस लो समेत सरकार विरोधी नारे लगाते रहे.