Big NewsPoliticsअपना शहरफीचर

चिराग पासवान के इस कदम से भागलपुर की राजनीति गरमाना तय

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज अपने पार्टी के सभी नेताओं के साथ वर्चुअल मीटिंग बुलाई थी. लेकिन इस मीटिंग के बाद अचानक बिहार में भागलपुर की राजनीति गरमा सी गई है. जी हाँ आपको बता दें की खबर यह है की चिराग पासवान ने भागलपुर नगर निगम के डिप्‍टी मेयर “राजेश वर्मा” को लोजपा में शामिल कर लिया है. अब इसके साथ राजनीती गलियारों में यह चर्चा शुरु हो गई कि अगर राजेश वर्मा भागलपुर में चुनाव लड़ते हैं, तो वह किस विधानसभा क्षेत्र में लोजपा के उम्‍मीदवार होंगें.

चिराग पासवान द्वारा दिल्‍ली से की गई इस वर्चुअल मीटिंग में मुख्‍य रुप से तीन मुद्दों पर बात हुई. कोरोना से लड़ता बिहार, चुनाव की संभावनाएं और बिहार फर्स्‍ट – बिहारी फर्स्‍ट की अवधारणा को आगे बढ़ाना. चिराग ने पार्टी के सभी नेताओं के साथ बात करते हुए कहा कि बिहार फर्स्‍ट – बिहारी फर्स्‍ट का विजन डाक्‍यूमेंट तैयार करने में वह लगे हुए हैं. अगर इस संबंध में कोई भी सुझाव देना चाहते हैं, तो वह पांच अगस्‍त तक दे सकते हैं .

इस वर्चुअल मीटिंग के बीच ही उन्‍होंने भागलपुर के डिप्‍टी मेयर राजेश वर्मा को लोजपा में शामिल कराने की घोषणा की. उसके बाद सभी नेताओं से परिचय कराया. फिर राजेश वर्मा ने भी अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि बिहार को नई सोच की जरुरत है.