Big Newsअपना शहरकाम की खबरकोरोनावायरसफीचर

कोरोना और बाढ़ के बीच फिर से चमकी का कहर, एक बच्ची की हुई मौ’त

मुज़फ़्फ़रपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क) | कोरोना और बाढ़ की मुसीबत के बीच मुज़फ़्फ़रपुर जिले में एक बार फिर चमकी बुखार एक्टिव हो गया है. इसका कहर फिर से शुरू हो गया है.

जिले में रविवार को चमकी बुखार से पीड़ित एक बच्ची की मौत हो गई. खबरों के मुताबिक, औराई के देकुली की एक बच्ची, जिसका नाम सुरुचि कुमारी बताया जाता है, को तेज बुखार के कारण शुक्रवार को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था. उसकी मौत रविवार को पीकू वार्ड में हो गई.

इस साल अब तक चमकी बुखार के कुल 63 मामले

आपको बता दें कि इस साल अब तक चमकी बुखार के कुल 63 मामले सामने आए हैं. इनमें से कई बच्चे अभी भी इस अस्पताल में भर्ती हैं. अधिकतर बच्चे ठीक हो भी चुके हैं. लेकिन दुर्भाग्यवश अब तक कुल 8 मौत हो चुकी है. एक और बच्चे की मौत केजरीवाल अस्पताल में भी हो चुकी है.

पहले से ही बाढ़ और कोरोना के कहर से पूरा उत्तर बिहार परेशान है, उसपर एक बार फिर से चमकी बुखार का कहर शुरू होना प्रशासन के लिए मुसीबत के रूप में पैदा हो गया है. पहले से प्रशासन पूरी तरह से जागरूक था जिस कारण के चलते स्थिति भी ठीक हो गई थी लेकिन गर्मी के साथ ही एक बार फिर से शुरू हो गया है.