बेगूसराय: डाक विभाग में करोड़ों के गबन मामले में सीबीआई की छापेमारी
बेगूसराय (TBN – The Bihar Now डेस्क)| डाक विभाग में करोड़ों रुपए के गबन में मंगलवार को सीबीआई की टीम बेगूसराय पहुंच कर एक साथ कई जगहों पर छापेमारी (CBI raid in connection with Begusarai Post Office Scam) कर रही है. इस छापेमारी के साथ ही वहां डाककर्मियों के बीच खौफ का माहौल है. बता दें कि डाक विभाग में करीब ढाई करोड़ रूपया गबन मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सीबीआई की टीम (CBI Team) यहां पहुंची है.
सीबीआई की टीम डाक विभाग के निलंबित खजांची अमर कुमार के आवास नगर थाना क्षेत्र के चाणक्य नगर मोहल्ले में सीबीआई की टीम छापेमारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक करीब 5 घंटे तक सीबीआई की टीम घर की तलाशी लेती रही लेकिन अभी तक उसे कुछ खास हासिल नहीं हो सका है.
इससे पहले जब सीबीआई की टीम वहां पहुंची तो अमर कुमार के मकान के अंदर से किसी ने दरवाजा नहीं खोला. उसके बाद सीबीआई के अधिकारी द्वारा मकान सील करने की बात कही गई. इसपर दरवाजा खोल दिया गया और सीबीआई मकान के अंदर दाखिल हुई और कार्रवाई कर रही है.
क्या है मामला
पिछले साल बेगूसराय पोस्ट ऑफिस डिवीजन के उप डाकघरों में फर्जी खाता खोल कर दर्जनों चेक के माध्यम से करोड़ों के गबन का मामला सामने आया था. पहले तो इस मामले को स्थानीय जांच के नाम पर रफा-दफा करने का काम जारी था. लेकिन बाद में यहां के डाक अधीक्षक ने डाक महाध्यक्ष को पत्र लिख कर सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी थी.
इसे भी पढ़ें| शर्मनाक – मंत्री ने जहरीली शराब कांड में हुई मौत को बताया छोटी-मोटी घटना
वैसे स्थानीय स्तर पर विभागीय जांच के शुरूआती चरण में ही करीब 2 करोड़ रुपए के घोटाले का मामला सामने आ चुका था. उसके बाद डाक अधीक्षक दिनेश्वर साह ने प्रभारी पोस्टमास्टर समेत 5 डाककर्मियों को सस्पेंड तो कर दिया था.
इस घोटाले के उजागर होने के 25 दिन बाद भी डाक विभाग की ओर से एफआईआर नहीं दर्ज कराई गई और मामले को रफा दफा करने का खेल विभाग में जोर शोर से शुरू हो गया. करीब 40 दिनों तक स्थानीय स्तर पर चली जांच रिपोर्ट के बाद सीबीआई जांच की अनुशंसा हुई और फिर पिछले 12 सितंबर को इस मामले की सभी फाइल सीबीआई को सौंप दी गई थी.