Breakingअपना शहरक्राइमफीचर

लापता युवकों में से एक की मिली लाश, दूसरे की तलाश जारी

बाढ़ (अभिषेक कुमार सिन्हा – The Bihar Now रिपोर्ट) | बुधवार रात को बाढ़ अनुमंडल स्थित नवादा पंचायत गैस गोदाम के पास से लापता दो युवकों में से एक की लाश शनिवार को छपेरा तर के सामने पंडारक गंगा में तैरते हुए मिली है. इस युवक का नाम दीपक बताया जा रहा है. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने एनएच 31 पर गुलाब बाग चौक के पास रोड जाम कर दिया.

मृतक की फाइल फ़ोटो

गौरतलब है कि दो-तीन दिन पहले सती स्थान के पास रहने वाले दो युवक बाइक से सवार होकर अपने दोस्त के बुलावे पर गैस गोदाम गए थे, जहां पहुंचने के बाद से दोनों लापता हो गए थे. पुलिस दोनों को खोजने में लगी थी. साथ ही शुक्रवार से ही एनडीआरएफ की टीम गंगा में दोनों में भी ढूंढ रही थी.

युवक की लाश मिलने पर स्थानीय लोग और मृतक युवक के परिजनों ने आक्रोशित होकर एनएच 31 पर गुलाब बाग चौक के पास रोड जाम कर दिया. इस पर वहाँ बाढ़ थाना की पुलिस पहुँच गई. बाढ़ अनुमंडल के एएसपी ने लोगों को समझा बुझा कर रोड से जाम खाली करवाया.

इधर स्थानीय पुलिस लापता हुए दूसरे युवक की तलाश में लगी हुई है.