अपना शहरक्राइमफीचर

बोधगया में एटीएम से 25 लाख की चोरी

बोधगया (TBN रिपोर्टर) | बिहार के बोधगया में अपराधी इतने बेखौफ हो चुके हैं कि एटीएम पर धावा बोलकर 25 लाख रूपये उड़ा ले गए। मिली जानकारी के अनुसार बोधगया दुमोहन के पास स्थित स्टेट बैंक के एटीएम को काटकर चोर 25 लाख रुपये चुराकर ले गए। यह एटीएम अगस्त 2013 को लगाया गया था। सुरक्षा के लिहाज से एटीएम रूम में दो कैमरे लगे हुए थे जिनमे से अपराधियों ने एक कैमरा तोड़ दिया.

चोरी की सूचना मिलने के बाद मौका ए वारदात पर पहुंचे एसएसपी समेत पुलिस के बड़े अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। एटीएम के आसपास जहाँ जहाँ सीसीटीवी लगे हए हैं सबकी जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस इलाके के मकानों और दुकानों पर लगे सीसीटीवी को भी खंगालकर सबूत जुटाने के प्रयास में लगी हुई है।

अधिकतर एटीएम में सुरक्षा की दृष्टि से एक सुरक्षा गार्ड जरूर रहता है पर इस एटीएम की सुरक्षा के लिए कोई भी गार्ड तैनात नहीं था स्टेट बैंक का यह एटीएम कृष्ण कन्हैया मार्केट में है जिसका संचालन सीएमएस एजेंसी करती है। वारदात की सूचना एफएसएल टीम को भी दे दी गयी है।