Big Newsअपना शहरफीचर

कोलकाता से लाए गए बारूद से हुआ था भागलपुर में धमाका!

भागलपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| शहर के काजवलीचक धमाका मामले (Bhagalpur Police reached Kolkata in Bhagalpur Blast Matter) में भागलपुर पुलिस कोलकाता पहुंची है. चारकोल सहित विस्फोटक में इस्तेमाल होने वाले मटेरियल की सप्लाई करने वाले से पुलिस कोलकाता में पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों की मानें तो कोलकाता में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

इस मामले में बुधवार को गिरफ्तार किये गये आशीष की निशानदेही पर भागलपुर पुलिस की टीम कोलकाता पहुंची है. टीम में दो थानेदार शामिल हैं.

इधर, गुरुवार को एसएसपी बाबू राम (SSP Babu Ram) व एसपी सिटी स्वर्ण प्रभात (SP City Swarna Prabhat) के नेतृत्व में पुलिस ने आशीष के घर छापेमारी कर बारूद बरामद की है. पुलिस अभी यह मानकर जांच कर रही है कि काजवलीचक में कोलकाता से लाई गई बारूद से धमाका हुआ था.

काजवलीचक धमाका मामले में पकड़े गये आशीष ने बारूद उपलब्ध कराने वाले और उसकी खरीद करने वाले लगभग एक दर्जन लोगों के नाम पूछताछ में पुलिस को बताए हैं. उसने बताया है कि वह चारकोल पाउडर और विस्फोटक में इस्तेमाल होने वाले अन्य मटेरियल कोलकाता से लाता था.

यह भी पढ़ें | भागलपुर विस्फोट में एक बच्चा सहित 7 मरे, नीतीश ने की संवेदना व्यक्त

भागलपुर सामान लाने के बाद यहां कई पटाखा निर्माता उससे मटेरियल खरीदते थे. उसने जिन लोगों के नाम बताये हैं, पुलिस उन सभी जगहों पर छापेमारी के लिए पहुंच रही है. उसके बयान के अनुसार शहर के कई लोग पुलिस के निशाने पर आ गये हैं, जो उससे बारूद की खरीद किया करते थे. पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि कई साल पहले विस्फोटक अधिनियम के एक केस में आशीष के रिश्तेदार अभियुक्त थे.

घर में बने तहखाने में रखा था बारूद

काजवलीचक धमाके में गंभीर रूप से जख्मी हुए और बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किये गये नवीन ने पुलिस को पूछताछ में बताया था कि आशीष गुप्ता नाम का शख्स उसे और कई अन्य लोगों को बारूद सप्लाई करता था. उसकी निशानदेही पर ही बुधवार को आशीष गुप्ता को एक बोरा चारकोल पाउडर के साथ गिरफ्तार किया गया था. उसने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि उसके घर में बारूद छिपाकर रखा हुआ है.

उसकी बात पर ही एसएसपी अपनी टीम को लेकर गुरुवार को छापेमारी के लिए हुसैनाबाद स्थित आशीष के घर पर पहुंचे. आशीष के घर में बने तहखाने से पुलिस ने लगभग एक बोरा बारूद जब्त की. पुलिस की टीम में डीएसपी सिटी, बबरगंज और कजरैली थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल थे. पुलिस ने आशीष के परिवार के दो सदस्यों को पूछताछ के लिए उठाया है.

अवैध पटाखा और बारूद की खोज में सर्च अभियान

काजवलीचक धमाके को लेकर अवैध पटाखे और बारूद की खोज में पुलिस ने गुरुवार को कई जगहों पर सर्च अभियान चलाया. आशीष के घर से निकलने के बाद डीएसपी सिटी प्रकाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस उल्टा पुल के नीचे लोहापट्टी स्थित भगवती कॉम्प्लेक्स में सर्च अभियान के लिए पहुंची.

यह भी पढ़ें | भागलपुर बम धमाका: क्या इन धमाकों के पीछे कोई आतंकी साजिश है ?

पुलिस ने कई दुकानों में खोजबीन की पर वहां कुछ हाथ नहीं लगा. इसके अलावा भी कई अन्य जगहों पर पुलिस सर्च अभियान में पहुंची. टीम में डीएसपी के अलावा मोजाहिदपुर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, तिलकामांझी थानाध्यक्ष राजरतन कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी और जवान मौजूद थे.

अभियुक्त आजाद नहीं कर रहा सहयोग

काजवलीचक धमाके के नामजद अभियुक्त मो. आजाद के कोर्ट में सरेंडर करने के बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए उसे तीन दिन के रिमांड पर लिया है. उससे शहर के ही एक थाने में पूछताछ की जा रही है. कई घंटों की पूछताछ के बाद भी उसने पुलिस को कुछ खास नहीं बताया है.

एसएसपी बाबू राम ने बताया कि आजाद पूछताछ में पुलिस को सहयोग नहीं कर रहा है. उन्होंने बताया कि आजाद ने कुछ जानकारी दी है पर वह बहुत खास नहीं है. उन्होंने यह भी बताया कि आशीष गुप्ता ने पूछताछ में यह स्वीकार किया है कि वह कोलकाता से बारूद लाता था.

गौरतलब है कि काजवलीचक धमाका मामले में पुलिस आजाद के अलावा लीलावती के दामाद संतोष और आशीष से पूछताछ कर रही है. पटना रेफर किये जाने से पहले जख्मी नवीन से भी पूछताछ की जा चुकी है. पटाखा का अवैध कारोबार करने वाली लीलावती मो. आजाद के ही मकान में किराये पर रहती थी. धमाके में लीलावती सहित उसके परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो चुकी है, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं.

(इनपुट-एचएच)