सीवान: सेवा पखवारा के तहत भाजयुमो ने चलाया स्वच्छता अभियान
सीवान (TNB – अनुभव सिन्हा की रिपोर्ट)| देश के विभुतियों की प्रतिमा स्थलों की स्थिति के प्रति प्रशासनिक संवेदनहीनता स्वच्छता की भावना को कुंठित करती है. 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवारा (Seva Pakhwada) में सफाई के दौरान यह तथ्य सामने आया. प्रतिमा स्थल को कचरे की जगह बना दिया गया है.
सेवा पखवारा के दौरान सीवान ( Siwan) में भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) ने शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाया. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर स्थापित देश के विभुतियों की प्रतिमा स्थलों की सफाई की गई.

इस दौरान पटेल चौक स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) प्रतिमा स्थल के पास कचरे का ढेर भी पाया गया. इस पर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष चंद्र विजय प्रकाश यादव उर्फ हैप्पी यादव ने जिला प्रशासन एवं नगर परिषद के सफाई के प्रति संवेदनहीन दृष्टिकोण के लिए क्षोभ व्यक्त किया.
हैप्पी यादव ने कहा कि इन स्थलों के मेंटेंन्स पर नगर परिषद सचेत नहीं होगा तब भाजयुमो सड़क पर उतरेगा.