बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं का ममता बैनर्जी के खिलाफ आवाज़ बुलंद
कोलकाता (TBN – The Bihar Now डेस्क)| पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ता कर रहे हैंं बड़ा प्रदर्शन.
पुलिस बल को करनी पड़ रही है सख्ती
ममता बैनर्जी के खिलाफ कर रहे प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों को तितर- बितर करने के लिए पुलिस बल को लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले और पानी के बौछार का इस्तेमाल भी करना पड़ा.
राज्य में लगातार बीजेपी नेताओं की हत्या के खिलाफ इस प्रदर्शन में राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय आदि शामिल हैं.
प्रदर्शन का मुख्य कारण
राज्य में बीजेपी कार्यकर्ताओं की कथित हत्याओं को लेकर कोलकाता में बीजेपी कार्यकर्ता ‘नबन्ना चलो’ आंदोलन में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है पर इन सब के बीच भी ममता बनर्जी के खिलाफ सड़क पर संग्राम देखा जा रहा है और कोलकाता सचिवालय के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं का हंगामा जारी है.
अनुराग