पीएम के जन्मदिन पर सिवान में रक्तदान, भाजपा मनाएगी ‘सेवा पखवारा’
सिवान (TBN – वरिष्ठ पत्रकार अनुभव सिन्हा की रिपोर्ट)| प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 72वें जन्म दिन (Narendra Modi’s 72nd Birthday) के अवसर पर शनिवार को देश भर में रक्तदान का आयोजन हुआ. भाजपा एवं उसकी अनुषंगी ईकाईयों ने इसे बड़े ही उत्साहपूर्वक आयोजित किया. भाजपा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवारा (BJP to celebrate Sewa Pakhwara from 17th September to 2nd October) मनाएगी.
इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा की सिवान इकाई ने भी रक्तदान का आयोजन कराया जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया और रक्तदान किया.
भाजयुमो के सिवान जिलाध्यक्ष चंद्र विजय प्रकाश यादव के नेतृत्व में सदर अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन भाजपा विधान पार्षद एवं पूर्व मंत्री जनक चमार (BJP MLC and former minister Janak Chamar) ने किया.
यह भी पढ़ें| बेगूसराय फायरिंग मामले का राजनीतिक इस्तेमाल करने की फिराक में है सरकार ?
इस मौके पर समर्थकों की भारी मौजूदगी के बीच भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय, पूर्व जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह,पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव, दरौंदा विधायक व्यास सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष (गोपालगंज) अनूप सिंह, नंद प्रसाद चौहान, जिला उपाध्यक्ष राहुल तिहारी, जिला उपाध्यक्ष हरेन्द्र कुशवाहा, भाजयुमो महामंत्री एवं क्षेत्रीय प्रभारी लखन तिवारी एवं भाजयुमो के मण्डल अध्यक्ष एवं पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे.