Big NewsBihar Assembly ElectionBreakingअपना शहरफीचरवीडिओ

बगहा: बीजेपी सांसद की गाड़ी जब्त, लगा था बोर्ड और बीजेपी का झण्डा

बगहा (इमरान अजीज – The Bihar Now रिपोर्ट) | बिहार विधानसभा चुनाव के साथ वाल्मिकीनगर लोकसभा सीट पर उप चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन की सख़्ती दिखा रही है. इसी कड़ी में बगहा में बीजेपी सांसद का बोर्ड लगा झण्डा और कमल निशान वाली एक गाड़ी जब्त की गई है. यह गाड़ी यूपी के कुशीनगर के बीजेपी सांसद की बताई जा रही है. बता दें कि कुशीनगर से बीजेपी के सांसद विजय दुबे हैं.

एनएच 727 गोरखपुर बेतिया मुख्य सड़क पर अनुमंडल कार्यालय के पास यह कार्रवाई की गई. यह एक क्रेटा कार है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP53DH7143 है. साथ ही इसपर बीजेपी का झण्डा और कुशीनगर सांसद का बोर्ड लगा हुआ है.

गाड़ी पर बीजेपी का झण्डा और कुशीनगर सांसद का बोर्ड गला होने के कारण पुलिस ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना है. इस मामले में पटखौली पुलिस ने कार्रवाई की है. बताया दें कि चुनाव को लेकर निषेधज्ञा धारा 144 लागू होने पर बैनर पोस्टर और चुनाव चिन्ह लगी गाड़ी घूमने पर रोक लगी है.